एम. बी. पी. जी. कॉलेज हल्द्वानी में दिनांक 6 तथा 7 सितंबर 2024 को लगेगा जनसामान्य के लिए उद्यमिता बूट कैंप।

हल्द्वानी (नैनीताल)। उत्तराखंड शासन की महत्वाकांक्षी योजना “देवभूमि उद्यमिता योजना 2024” के अंतर्गत दो दिवसीय बूट कैंप दिनांक 6 तथा 7 सितंबर 2024 को एम. बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल में आयोजित किया जा रहा है। यह बूट कैंप महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ सामान्य जनमानस के लिए भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु तक कोई भी व्यक्ति जो स्वयं उद्यमिता विकास/स्वरोजगार/स्टार्टअप अथवा अपना व्यवसाय खोलना चाहते हैं, उन सभी को उद्यमिता विकास के कौशल को सीखने का अवसर प्रदान होगा, जिसके अंतर्गत उद्यमिता के विभिन्न आयाम की जानकारी के साथ-साथ हैंड्स ओंन ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। यह बूट कैंप भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद तथा उच्च शिक्षा उत्तराखंड की देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।

प्राचार्य एन. एस. बनकोटी द्वारा अवगत कराया गया कि स्वरोजगार व उद्यमिता विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय लोगों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। बूट कैंप दिनांक 6 सितंबर 2024 प्रातः 11:00 से संचालित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय के प्रो. प्रेम प्रकाश तथा डॉ. नवल किशोर लोहनी से संपर्क किया जा सकता है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!