भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा व लक्ष्मी देवी टम्टा महिला अध्ययन केन्द्र के तत्वावधान में प्रेरक विज्ञान जनगीत “ज्ञान का दिया जलाने चल पड़ा है काफिला” सामुहिक गायन के साथ शुरु हुई द्वितीय दिवस की अभिव्यक्ति कार्यशाला।

अल्मोड़ा। राजा आनन्द सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा व लक्ष्मी देवी टम्टा महिला अध्ययन केन्द्र, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय अभिव्यक्ति कार्यशाला के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में भारत ज्ञान विज्ञान समिति की जिला अध्यक्ष प्रो. डॉ. विजया ढौढ़ियाल द्वारा प्रतिभागी बालिकाओं को व्यक्तित्व विकास के साथ स्वअनुशासन, एक दूसरे का परिचय जानना, दूसरों द्वारा कही गई बातों को ध्यान से सीखना संबंधित अभिव्यक्ति गतिविधि कराई गई।

बालप्रहरी के संपादक उदय किरौला जी द्वारा भारत ज्ञान विज्ञान समिति का प्रेरक जनगीत “ज्ञान का दिया जलाने चल पड़ा है काफिला” सुनाने के साथ बच्चों को बहुत सी गतिविधियाँ करायी गई। भारत ज्ञान समिति के जिला सचिव कृपाल सिंह शीला द्वारा भी सभी बच्चों से कार्यशाला में सक्रीय प्रतिभाग करने का निवेदन किया गया। द्वितीय सत्र में लक्ष्मी देवी टम्टा महिला अध्ययन केन्द्र, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की संयोजक एसि. प्रो. डॉ. संगीता पवार द्वारा सभी 45 प्रतिभागियों को विविध सामुहिक गतिविधियाँ करायी गई। हर किसी में कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है, को गतिविधियों के माध्यम से सभी बच्चों को अभिव्यक्ति के अधिक से अधिक अवसर देते हुए उनकी अभिव्यक्ति क्षमता को बढ़ाने का सफल प्रयास किया। सभी प्रतिभागी बच्चों ने कार्यशाला में सक्रिय प्रतिभाग किया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!