“स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के तहत आकांक्षी विकासखण्ड स्याल्दे में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आयोजन।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। आकांक्षी विकासखण्ड स्याल्दे में “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी धन राम की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई, जिसमें उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों ने स्वच्छता की महत्ता को समझते हुए स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण के बाद खण्ड विकास अधिकारी धन राम ने स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए, और लोगों को नियमित रुप से स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

इस पखवाड़ा के तहत कई स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रुप से सार्वजनिक स्थलों की सफाई, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, और प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने जैसे मुद्दों पर जागरुकता फैलाई गई। विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता रैलियों और जागरुकता शिविरों का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जन समुदाय की भारी भागीदारी रही। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने इस अवसर पर कहा, “स्वच्छता केवल एक दिन या एक पखवाड़ा का कार्य नहीं है, यह हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। स्वच्छ वातावरण हमें स्वस्थ और समृद्ध जीवन की ओर अग्रसर करता है।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करी कि वे स्वच्छता के प्रति सजग रहें और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

“स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के अंतर्गत आयोजित इस स्वच्छता पखवाड़ा ने स्थानीय समुदाय में एक नई ऊर्जा और जागरुकता का संचार किया है। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि सामूहिक प्रयासों से हम अपने समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बना सकते हैं। आकांक्षी विकासखण्ड स्याल्दे के सभी नागरिकों ने इस पखवाड़ा में अपने सक्रिय सहभागिता से इस अभियान को सफल बनाया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!