राष्ट्रीय पोषण माह के तहत डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों मे वृक्षारोपण, गोष्ठी, पोस्टर, स्लोगन, निबंध एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ पांडे के निर्देशन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा लोहनी द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
तत्पश्चात समग्र पोषण एवं एनीमिया जागरुकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को संतुलित पोषण लेने व एनीमिया के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ पांडे ने छात्र-छात्राओं को एनीमिया के प्रति जागरुक करते हुए पौष्टिक एवं आयरन युक्त खाद्य पदार्थ दैनिक आहार में शामिल करने हेतु प्रोत्साहित किया।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा लोहनी ने राष्ट्रीय पोषण माह की महत्ता से छात्र-छात्राओं को अवगत कराते हुए एनीमिया के कारण एवं बचाव पर प्रकाश डाला। भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ. जोगेन्द्र चन्याल ने छात्र-छात्राओं को पौष्टिक व संतुलित आहार लेने के लिए प्रेरित कर पोषक तत्वों के विषय में जानकारी दी। पोषण माह मनाए जाने के क्रम में पोस्टर, स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। पढ़ाई भी पोषण भी विषय पर छात्र-छात्राओं ने आकर्षक पोस्टर व स्लोगन बनाकर समुचित पोषण पर प्रकाश डाला।
एनीमिया : कारण व बचाव विषय पर निबंध लेखन के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमशः उमा पांडे, दीक्षा नैलवाल व रितु बिष्ट ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान क्रमशः रितिका नैलवाल व रश्मि भंडारी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः दीपा नैलवाल, शालिनी जोशी एवं हर्षिता रहे। डॉ. गौरव कुमार, डॉ. कुलदीप जोशी व जोगेन्द्र चन्याल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वहीं स्वच्छता कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में गाजर घास का उन्मूलन कर क्यारियों का सौंदर्यीकरण किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय स्टॉफ, स्वयंसेवियों व सभी छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।