क्षेत्र व प्रदेश में लगातार हो रहे महिलाओं से घृणित अत्याचारों के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, सौंपा ज्ञापन।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ घृणित अपराध, व अत्याचार के खिलाफ नगर पंचायत भिकियासैंण की सामाजिक व जागरुक महिलाओं ने बाजार में हाथ में स्लोगन लिखें, तख्तियों के साथ जमकर नारेबाजी कर तहसील मुख्यालय में जा धमकी और उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा को सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा है कि क्षेत्र में छोटी-छोटी बच्चियों व महिलाओं पर अत्याचार के साथ दुष्कर्म किये जा रहे हैं, जो पूरे देश को व प्रदेश को सर्मसार कर रही है। ऐसी घृणित मानसिकता के खिलाफ और ऐसे असामाजिक और निम्न सोच के व्यक्तियों के खिलाफ भीषण आक्रोश है। ऐसे मानसिकता के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएं, जिससे महिलाए बेखौफ क्षेत्र में काम कर सकें।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, हीरा नेगी, रेनू सौटियाल, मोहनी देवी, आशा नेगी, पुष्पा बिष्ट, दीपा गोस्वामी, भावना ध्यानी, बिमला गोस्वामी, बसन्तो देवी, बिमला जलाल, रीना सतपौला, नीलम नैनवाल, गंगा बिष्ट आदि दर्जनों महिलाएं व युवतियां मौजूद रही।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!