आयुर्विद्या मिशन के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीम में लगाया गया शिविर।
भिकियासैंण। आयुर्विद्या मिशन के तहत आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग के तत्वाधान में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीम में आयुर्विद्या शिविर लगाया गया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के आधार पर दैनिक आहार – विहार और योग के अनुसार स्वस्थ जीवन यापन के टिप्स दिए गए। विरुद्ध आहार और उसके दुष्परिणाम और ऋतुचर्या के अनुसार भोजन के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
शिविर में प्रभारी चिकित्साधिरी डॉ. सपना पंवार फार्मेसी श्री अधिकारी, राहुल योग अनुदेशक, सुनीता भट्ट योग अनुदेशक, सूरज बंगारी ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों व कर्मचारियों को स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी दी, तथा स्वस्थ्य जीवन के लिए आवश्यक सावधानी के बारे में विस्तार से बताया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का परिक्षण भी किया गया व औषधीय पौधे का रोपण किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सपना पंवार द्वारा स्वस्थ रहने की शिविर में बारीकी से जानकारी दी गई। साथ ही डॉ. सपना पवार द्वारा औषधीय पौधे लगाकर उसकी बारीकी से जानकारी दी गई।