एनसीईआरटी के ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय जनसंख्या कार्यक्रम 2024-25 में दिखी रंगमंच की झलक।

उधम सिंह नगर। एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय जनसंख्या कार्यक्रम 2024-25 का विकासखंड स्तरीय आयोजन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम समन्वयक निर्मल कुमार न्योलिया ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के राष्ट्रीय जनसंख्या कार्यक्रम के उद्देश्यों को साझा करते हुए कहा कि इस वर्ष बालक एवं बालिकाओं के लिए अवसर की समानता, बच्चों के विकास में संयुक्त परिवार का योगदान, पर्यावरण संरक्षण, मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम, किशोरावस्था के दौरान स्वास्थ्य विकास, पोषण भोजन एवं स्वस्थ जीवन, व्यक्तिगत सुरक्षा, इंटरनेट एवं मीडिया का सुरक्षित प्रयोग, मोटा अनाज एवं स्वास्थ्य उत्तराखंड के परिपेक्ष में, वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल, एवं सम्मान, यौन उत्पीड़न के कारण एवं उससे बचाव विषयों पर पांच अलग-अलग श्रेणियां में गतिविधियां संपन्न होंगी।

खटीमा ब्लॉक से लोक नृत्य के अंतर्गत राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की कक्षा 8 की अनोखी, साक्षी, मंजू, रिया तथा कनिका, रोल प्ले में भक्ति, राधिका, मंजू, कनिका तथा रिया, निबंध में कक्षा 9 की आकांक्षा तथा पोस्टर और वाद-विवाद में कक्षा 9 के पंकज का चयन जिले स्तर के लिए हुआ। इन बच्चों द्वारा ललित मोहन जोशी तथा डॉ. हेमलता पाठक के मार्गदर्शन में गतिविधियां संपादित की। खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा के निर्देशन में संयोजक विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अगले चरण में जिले स्तर का कार्यक्रम दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुद्रपुर में आयोजित होगा। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राएं, समस्त शिक्षकों सहित कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!