पिथौरागढ़ के विकासखंड कनालीछीना के पंचायत घर सभागार बिछुल में यूकॉस्ट की ईडीपी का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित।

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के विकासखंड कनालीछीना के पंचायत घर सभागार बिछुल में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) तथा ई – बिट्स एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आत्मनिर्भर के लिए ग्रामीण विकास विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य वक्ता विकास चंद्र अग्रवाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के ग्रामीण विकास के लिए गाँवों में खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, फल, सब्जी, अचार, पापड़, बांस की वस्तु जैसे लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करना चाहिए। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि महिलाओं की भी आर्थिक स्थिति सुधरेगी।

इसके अलावा जल्‍दी नष्‍ट होने वाली कच्‍ची सामग्रियां जैसे फसल, फल, सब्‍जी, दूध आदि जरुरतों के मुताबिक परिवर्तित करने, खासकर शुद्ध नारियल तेल, प्राकृतिक नारियल सिरका, हैम्प रेशों से बनाये जाने वाले उत्‍पादों, हर्बल उत्‍पादों, फल एवं सब्जियों को संरक्षित करने, दूध पेय आदि को संरक्षित करने की जानकारी प्रदान की जा रही है। इस प्रकार प्रौद्योगिकी आधारित मूल्‍य वृद्धि से न केवल इनकी आय में इजाफा हो रहा है, बल्कि इसके जरिए वे ऐसे उत्‍पादों को भंडारित और उपयोग में लाई जाने वाली अवधि को भी बढ़ा सकती हैं।

कार्यक्रम में पहुंचे दूरस्थ क्षेत्रों की महिला संगठन की पदाधिकारियों ने भी विचार प्रस्तुत किए, जिसमें उन्होंने कहा कि सामुदायिक सहभागिता से आत्मनिर्भर बना जा सकता है, जिसमें लघु उद्यम में कार्य किया जा सकता है। वक्ताओं में बीबीएम ने यूकॉस्ट का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विकासखंड कनालीछीना राज्य के अत्यंत सुदूरवर्ती क्षेत्रों में से है, जहां ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहे है। उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद का भी इस कार्यशाला के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया। संस्था के सचिव नरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विकासखंड अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनके द्वारा तैयार किया गया मोमबत्तियों के लिए ब्रांडिंग, लैबलिंग व पैकेजिंग के लिए प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में एनआरएलएम बीबीएम बलवंत जोशी, आरसीटी फैकल्टी सुमित पाटनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पार्वती देवी, ग्राम संगठन अध्यक्ष उषा देवी, पुष्पा देवी, सुमन, ममता, रिंकू, सरिता, कंचन, बबिता आदि सहित समस्त स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन सुमित पाटनी द्वारा किया गया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!