राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत (अल्मोड़ा) में “बोधिसत्व व्याख्यान माला” कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत (अल्मोड़ा) के व्याख्यान कक्ष में आयोजित “बोधिसत्व व्याख्यान माला” कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम समारोहक डॉ. प्रकाश चंद्र जांगी जी द्वारा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी का स्मरण करते हुए महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक वर्ग का स्वागत किया गया। “बोधिसत्त्व व्याख्यान माला” कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. खीमराज जोशी जी द्वारा “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर अपना व्याख्यान दिया गया। उक्त विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट को कैबिनेट से पारित करा दिया गया है, जिसे अस्तित्व में लाने हेतु सरकार को सर्वदलीय सहमति एवं जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में संशोधन की आवश्यकता होगी।

साथ ही संविधान के अनुच्छेद 83 व 85 लोकसभा के कार्यकाल एवं विघटन से संबंधित नियम तथा अनुच्छेद 172 व 174 विधानसभा के निर्वाचन कार्यक्रम एवं विघटन से संबंधित अनुच्छेदों में संशोधन करने होंगे। उनके द्वारा बताया गया कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” लागू करने के कई लाभ एवं चुनौतियां है, जिस पर विचार किया जाना अत्यंत आवश्यक है। देश में समय-समय पर चुनाव होने से देश को आचार संहिता के अंतर्गत रहना पड़ता है, जिससे विकास संबंधित कार्य प्रभावित होते है। एक साथ चुनाव कराए जाने पर विकास कार्यों को गति मिलेगी। एक राष्ट्र एक चुनाव को लागू करने में सरकार के लिए संविधान में संशोधन करना एवं निर्वाचन आयोग को चुनाव हेतु आवश्यक तकनीकी सुविधाओं को व्यवस्थित करना सबसे बड़ी चुनौती है।

भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया में एक राष्ट्र, एक चुनाव (वन नेशन, वन इलेक्शन) की प्रासंगिकता पर अत्यंत ज्ञानवर्धक व्याख्यान जोशी जी द्वारा दिया गया। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अनुपमा तिवारी जी द्वारा बोधिसत्व व्याख्यान माला के अंतर्गत विविध विषयों के व्याख्याताओं द्वारा अपने व्याख्यान के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बौद्धिक स्तर में सुधार एवं जागरुकता लाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में प्रो. अनुपमा तिवारी, डॉ. सीमा प्रिया, डॉ. प्रकाश चंद्र जांगी, डॉ. दीपिका आर्या, डॉ. खीमराज जोशी, डॉ. वसुंधरा लस्पाल एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!