देघाट पुलिस ने आगामी दीपावली के दृष्टिगत आयोजित की गोष्ठी।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। तहसील सभागार स्याल्दे में तहसीलदार दिवान गिरी गोस्वामी स्याल्दे व थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत द्वारा व्यापार मंडल से संबंधित पदाधिकारी व व्यापारियों व ग्राम प्रधान, बीडीसी मेम्बरों व सीएलजी अन्य गणमान्य लोगों के साथ गोष्ठी की गई और दीपावली त्यौहारों के मध्य नजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए कि सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाएं, पटाखा बाजार को बाजार से अन्यत्र लगाया जाएं।
साथ ही होटल, जूस कॉर्नर, चाय की दुकान में कार्यरत कर्मचारियों का शत्-प्रतिशत सत्यापन कराया जाएं व होटल के किचन में सीसी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया व दीपावली त्यौहार के मध्य नजर व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई, जिससे दीपावली का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न किया जा सके। इसके अलावा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साईबर अपराध के प्रति एवं नशे से दूर रहने के प्रति जागरुक किया गया, तथा सभी को किराएदार सत्यापन की अपील की व उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।