ग्राम सभा जिहाड में सातवें दिन रामलीला का मंचन देखने पहुंचे जिला महामंत्री भाजपा रमेश चंद्र करगेती।
भिकियासैंण। तहसील मछोड़ के ग्राम सभा जिहाड में सातवें दिन भी रामलीला का मंचन जारी रहा। आयोजित रामलीला में बाली वध, लंका दहन, सबरी आश्रम आदि का मंचन किया गया। इस मौके पर रमेश चंद्र करगेती पूर्व सैनिक जिला महामंत्री, प्रेम बल्लभ शर्मा, फकीर राम, नरेंद्र भाकुनी, रमेश चंद्र धौलाखंडी, रविन्द्र सिंह बिष्ट, राहुल, दीवान सिंह सहित आस-पास गांवों से भारी संख्या में लोगों की भीड़ देर रात्रि तक रही।