डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में दान उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में दान उत्सव के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को दान उत्सव के विषय में जानकारी देना और दान देने के लिए प्रेरित करना था। प्रभारी प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ पांडे ने छात्र-छात्राओं को अपने स्तर से जरुरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा लोहनी ने छात्र-छात्राओं को दान उत्सव से अवगत कराते हुए दानशीलता जैसे गुणों को अपनाने की बात कही। इसी क्रम में स्वयं सेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पेड़ लगाए गए और उनकी सुरक्षा का जिम्मा लिया गया। दान उत्सव के तहत स्वयंसेवी दीपा नैलवाल द्वारा अपने आस-पास के बच्चों को सामान्य ज्ञान आदि की शिक्षा देकर शिक्षा दान किया गया। दान उत्सव कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ पांडे की अध्यक्षता में एनएसएस प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, स्वयंसेवी व अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।