सरकारी धन को खपाने की योजना है या सड़कों को गड्डा मुक्त करने का अभियान।
जीओ की केबल बिछाने के लिए खोदी गई सड़क के गड्डे सात वर्षों बाद भी भरे नहीं गए।
भिकियासैंण। उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता तुला सिंह तड़ियाल ने प्रैस को जारी एक बयान में कहा कि सरकार द्वारा वर्तमान में सड़कों को गड्डा मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण खण्ड रानीखेत द्वारा वर्तमान में भिकियासैंण-सिनार-विनायक मोटर मार्ग में 16 किमी. मार्ग में 3000 सक्वायर फीट पिचिंग का कार्य किया जाना है। उन्होंने कहा जब पूरी सड़क ही गड्डों में है तो 3000 सक्वायर फीट पिचिंग कराने का क्या औचित्य नहीं रह जाता है? यह सरकारी रुपये को ठिकाने लगाने की योजना के सिवाय कुछ नहीं है। जब पिचिंग के दौरान विभाग का एक अदना सा इंजीनियर भी साइड पर नहीं आ सकते है, तो इन काले गड्डों की पैमाईश कैसे होगी?

यह अहम सवाल है। हरेलाखेत के पास तिराहे पर जीओ कम्पनी ने अपनी केबल ब्रिछाने के लिए पूरी सड़क काट रखी है, जिसके कारण यहाँ पर कई दुर्घटनाएँ हो चुकी है, परन्तु पिचिंग कार्य के ठेकेदार द्वारा यहाँ पर आधे गड्डे को ही भरा गया है, शेष सड़क को छोड़ दिया गया है। आज यहाँ पर अभी भी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। भिकियासैंण-विनायक मोटर मार्ग में लगभग 25 किमी. मार्ग में जीओ की केबल बिछाई गई है, जिसमें केबल बिछाने के सात वर्ष बाद भी अभी गड्डे भरे नहीं गये है, जबकि जीओ कम्पनी ने विभाग को क्षतिपूर्ति का भुगतान पहले ही कर दिया होगा।
ऐसा प्रतीत होता है इस मार्ग में भी विभाग किसी बड़ी दुर्घटना होने की बाट जोह रहा है। उन्होंने कहा इस प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, यहाँ बड़े बड़े फ्लाईओवर छ: महीने भी नहीं टिक पा रहे हैं, और हाट मिक्स को बच्चे अंगुलियों से खुरच दे रहे है। सड़कों में ऐसे पिचिंग कार्य मात्र सरकारी धन को ठिकाने लगाने के सिवाय और कुछ नहीं है। उन्होंने मांग की है कि भिकियासैंण-बेल्टी-विनायक व भिकियासैंण खरगोली-विनायक मोटर मार्ग को हाट मिक्स किया जाएं तथा चौबाट-रीठा महादेव-रानीखेत, सिरखौन-खनोलिया-रानीखेत व जालली-ढूंगा मोटर मार्ग को अतिशीघ्र पूर्ण किया जाएं, जिससे आम जनता की जिला मुख्यालय तक आवाजाही सुलभ हो सकें।