विकासखंड स्याल्दे में तेंदुए का आतंक, वन विभाग ने ग्रामीणों को जागरुक करने का चलाया अभियान।
स्याल्दे (अल्मोड़ा)। विकासखंड स्याल्दे के अन्तर्गत भाकुड़ा में वन विभाग कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में गुलदार (तेंदुए) द्वारा फैले भय के निवारण हेतु क्षेत्र में भ्रमण कर स्थानीय ग्रामीणों को जागरुक करने का अभियान चलाया गया। बता दें कि आए दिन ग्रामीणों द्वारा भाकुड़ा के आस-पास के क्षेत्र जैसे रा. प्रा. वि. भाकुड़ा, भाकुड़ा ग्वाली बाजार, भाकुड़ा पंत चौराहा, पिलखी, तल्ला भाकुड़ा, नगरगांव, सिमलग्वेना, डोभरी गधेरा, हर लाल वर्मा इंटर कॉलेज भाकुड़ा व पंचायत घर के आस-पास रोजाना जंगली गुलदार दिनदहाड़े देखे जा रहे है, जिस कारण स्थानीय ग्रामीणों में लगातार भय का माहौल बढ़ता ही जा रहा है।
स्थानीय गाँव के बच्चे विद्यालय जाने में, महिलायें जंगलों, खेतों में घास काटने व बुजुर्ग लोग बाजार आने-जाने में भी डर रहे है। कई ग्रामवासियों का यह भी मानना है कि जिस प्रकार भाकुड़ा के आस-पास लगातार अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग गुलदार दिखाई दे रहे है, उस हिसाब से इन गुलदारों की संख्या भी लगभग आधे दर्जन से ज्यादा ही है। इन गुलदारों द्वारा अभी तक गांव के दर्जनों पालतु व आवारा मवेशियों को भी अपना निवाला बना चुका है, जिस कारण स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा भाकुड़ा के आस-पास इन जंगली गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाने की मांग भी विभाग को पूर्व में की जा चुकी है।
उक्त जागरुकता अभियान के तहत वन विभाग जौरासी रेंज के वन बीट अधिकारी ओपिन सिंह ने आज अपनी पूरी टीम के साथ भाकुड़ा क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों को हमेशा सतर्क रहने, अपने आस-पड़ोस में झाड़ियों की सफाई करने व महिलाओं को अकेले खेतों में घास काटने नहीं जाने व बच्चों को समूह में विद्यालय आने-जाने की उचित सलाह दी व किसी भी प्रकार की आपातकाल की स्थिति में विभाग को तुरंत सूचना देने हेतू ग्रामीणों से अपील की। साथ ही ग्रामीणों को यह भी बताया कि विभाग द्वारा क्षेत्र में गुलदारों को पकड़ने हेतु जल्दी से जल्दी पिंजरा लगाए जाने की कार्यवाही विभाग में गतिमान है।
उक्त भ्रमण में जौरासी रेंज के अनुभाग अधिकारी जगदीश सिंह मनराल, वन बीट अधिकारी ओपिन सिंह, वन आरक्षी बलवीर सिंह रावत, बीट प्रभारी पूरन सिंह नेगी, उप प्रधान मल्ला भाकुड़ा जगदीश चंद्र जोशी, प्रधान ग्वाली दान सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि तल्ला भाकुड़ा श्याम सुन्दर सिंह बंगारी सहित नवीन चंद्र, रेखा देवी, चंदन सिंह बंगारी, कलावती बिष्ट, भुपाल सिंह बसनाल, आनन्द सिंह, प्रकाश राम, करन सिंह, भुवन चंद्र, मनोज बिष्ट, गिरीश सिंह, रमेश राम आदि ग्रामीण भी शामिल रहे।