ग्रामसभा जिहाड में आठवें दिन रामलीला का मंचन देखने पहुंचे तत्वा हिल्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मिस्टर रंजन चोपड़ा।
भिकियासैंण। तहसील मछोड़ के ग्राम सभा जिहाड में आठवें दिन भी रामलीला का मंचन जारी रहा, जिसमें अंगद रावण संवाद विभीषण निस्कासन, सेतु बंधन आदि का मंचन किया गया। अंगद-रावण संवाद का बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा। इस दौरान तत्वा हिल्स के सीईओ मिस्टर रंजन चोपड़ा ने रिबन काट कर रामलीला का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष भाजपा लीला बिष्ट, किशन सिंह भंडारी, गणेश आर्या, महेश सिंह अधिकारी, नंदन तड़ियाल, शिव सिंह चौधरी, भुवन सिंह, देवेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में आस-पास गांवों से दर्शक मौजूद रहे।