ग्रामसभा जिहाड में नवें दिन रामलीला का मंचन देखने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष उत्तराखंड करन माहरा के प्रतिनिधि नंदन सिंह रावत।
भिकियासैंण। तहसील मछोड़ के ग्रामसभा जिहाड में नवें दिन भी रामलीला का मंचन जारी रहा, जिसमें कुंभकरण वध, लक्ष्मण शक्ति, रावण दरबार आदि का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस अध्यक्ष उत्तराखंड करन माहरा के प्रतिनिधि नंदन सिंह रावत ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस भिकियासैंण ने रिबन काट कर रामलीला का उद्घाटन किया। इस मौके पर ललित जमनाल, यशपाल भंडारी, दीपक कड़ाकोटी, खीम सिंह, संतोष के साथ ही आस-पास गांवों से भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही।