नवीन और भावना ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा की उत्तीर्ण।
भिकियासैंण। विकासखंड भिकियासैंण के राजकीय इंटर कॉलेज खरखीना में कक्षा 6 में अध्यनरत छात्र नवीन चंद्र शर्मा व कु. भावना ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा पास की है। इंटर कॉलेज खरखीना के प्रभारी प्रधानाचार्य सचिन कुमार सिंह द्वारा यह बताया गया कि उक्त विद्यार्थियों को 3 वर्ष तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
कक्षा 6 से कक्षा 8 तक क्रमशः ₹600, ₹700 एवं ₹800 की छात्रवृत्ति प्रतिमाह उनके बैंक खाते में आएगी। राजकीय इंटर कॉलेज खरखीना में कार्यरत शिक्षक प्रशांत तिवारी, अजय पांडे, फरियाद अली, जगदीश चंद्र जुयाल, कुलदीप मासीवाल, नरेंद्र सिंह तथा शिक्षिकाएं अंजली देवी, गोविंदी, लीला रौतेला के द्वारा उक्त विद्यार्थियों की सफलता पर काफी हर्ष व्यक्त किया गया है, तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।