तहसील मछोड़ के ग्रामसभा जिहाड में चौथे दिन भी जारी रहा रामलीला का मंचन, लगातार उमड़ रही भीड़।

भिकियासैंण। तहसील मछोड़ के ग्राम सभा जिहाड में चौथे दिन भी रामलीला का मंचन जारी रहा। चौथे दिन के मंचन में दशरथ कैकई संवाद, मंथरा कैकई संवाद, राम वनवास आदि का सुन्दर मंचन किया गया।

मंचन में मुख्य अतिथि सेवानिवृत पूर्व सब इंस्पेक्टर शोवन सिंह अधिकारी और उनकी धर्मपत्नी देवकी देवी, सुपुत्र भुवन सिंह अधिकारी, पुत्रवधू मनीषा अधिकारी और सहायक प्रवर्धक कमल पूरी, धर्मपत्नी पूजा पूरी, सुपुत्र चेतन पुरी, पूर्व ग्रामप्रधान हरपाल सिंह अधिकारी, प्रेम सिंह मनराल, लक्ष्मण सिंह रावत आदि शामिल रहे। वहीं आस-पास के गांवों से भारी संख्या में लोगो की भीड़ रामलीला का मंचन देखने उमड़ रही है। स्थानीय नन्हें-मुन्ने बच्चों के द्वारा भी सुन्दर नृत्य किया जा रहा है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!