डॉ. धीरज गहतोड़ी, डॉ. प्रमोद जोशी, और डॉ. रवीश त्रिपाठी द्वारा तैयार किए गए शोध को मिला पेटेंट।
खटीमा (उधम सिंह नगर)। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय खटीमा के प्राध्यापक डॉ. धीरज गहतोड़ी, सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के जंतु विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. रवीश त्रिपाठी व राजकीय महाविद्यालय रानीखेत के प्राध्यापक डॉ. प्रमोद जोशी सहित अन्य शोधकर्ताओं के द्वारा किए गए महत्वपूर्ण शोध कार्य का पेटेंट प्रकाशित हुआ है।
इस पेटेंट में उच्च ऊँचाई वाले हिमालयी वनस्पति और जीवों से ताप स्थिर एंथोसायनिन्स को अलग करने के लिए एक सॉल्वेंट-फ्री और पारिस्थितिकी अनुकूल विधि विकसित की गई है। इस विधि का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा करते हुए एंथोसायनिन्स की उच्च गुणवत्ता को प्राप्त करना है।
यह शोध न केवल हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण में महत्वपूर्ण है, बल्कि एंथोसायनिन्स के औषधीय और पोषण संबंधी लाभों को भी बढ़ावा देता है। इन प्राध्यापकों की मेहनत और नवाचार ने उन्हें इस उपलब्धि तक पहुँचाया है, जो शैक्षणिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान के रुप में देखा जा सकता है।