ग्राम सभा जिहाड में पांचवें दिन रामलीला का मंचन देखने पहुंचे सल्ट विधायक महेश जीना।
भिकियासैंण। तहसील मछोड़ के ग्राम सभा जिहाड में पांचवे दिन भी रामलीला का मंचन जारी रहा। मंचन के 5वें दिन राम केवट संवाद, भरत मिलाप, दशरथ मरण, सुमंत दशरथ – राम संवाद आदि का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि सल्ट विधायक महेश जीना, श्रम बोर्ड से सुरेश कड़ाकोटी, जिला पंचायत सदस्य मनोज करगेती ने संयुक्त से मंचन का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि विधायक सल्ट महेश जीना ने प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलने को कहा है, उनके त्याग, प्रेम, सहनशीलता का बखान आज भी रामलीला के मंचनों में देखने को मिलता है। अभिनय में राधा-कृष्ण व सखियों का भी मंचन खूब सराहा गया। इस मौके पर राजस्व अधिकारी अभिनव कुमार, हिल डेवलपमेंट मैनेजर पंकज शर्मा, प्रधान सुरेंद्र तड़ियाल, लक्ष्मण सिंह, बलवंत तड़ियाल, आनंद तड़ियाल, प्रहलाद कड़ाकोटी, मनोहर सिंह, शिव सिंह, केसर सिंह सहित आस-पास गांवों से भारी संख्या में लोग दर्शक शामिल रहे।