एसएसपी अल्मोड़ा के नशे के विरुद्ध सख्ती का दिख रहा है असर, एक के बाद एक सलाखों के पीछे पहुंच रहे है नशा तस्कर।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। पुलिस की थाना देघाट टीम ने कल रात्रि में होटल/ढाबा चैकिंग के दौरान नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है। होटल से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर संचालक को गिरफ्तार कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।

विगत रात्रि सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट पुलिस द्वारा देघाट बाजार क्षेत्र में होटल/ढाबा की चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक होटल संचालक बालम सिंह के कब्जे से 12 पेटियों (जिसमें 306 पव्वे Soul Mate, 126 पव्वे 8 PM, 18 अद्दे 8PM, 12 बोतल मेकडवल शराब) से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना देघाट में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में –
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह ठेकों से थोड़ा-थोड़ा करके शराब खरीद कर अपने होटल में लोगों को बेचता है, जिससे मुनाफा अर्जित करता है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –
बालम सिंह पुत्र स्व. भवान सिंह बिष्ट निवासी ग्राम फतेहपुर भरसौली, देघाट जिला अल्मोड़ा है।

बरामदगी में –
अभियुक्त के कब्जे से 12 पेटियों (जिसमें 306 पव्वे Soul Mate, 126 पव्वे 8 PM, 18 अद्दे 8 PM, 12 बोतल मेकडवल) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

कीमत –
97,000/- रुपये है।

देघाट पुलिस टीम में –
1- थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त
2- हे.कानि. तरुण मिश्रा
3- कानि. नीरज सिंह बिष्ट
4- कानि. मदन सिंह बिष्ट
5- कानि. कार्तिक बोरा शामिल रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!