राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्याल्दे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किशोरियों को किया गया जागरुक।
अल्मोड़ा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्याल्दे, अल्मोड़ा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किशोरियों को मासिक धर्म पर जागरुक किया गया। साथ ही 150 किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन, साबुन व डिस्पोजल किट का निशुल्क वितरण किया गया। डॉक्टर जय सिंह ने किशोरियों को बताया कि उन्हें कपड़े का प्रयोग नहीं करना चाहिए, इससे बहुत सारी बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। उन्हें सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग करना चाहिए तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जब भी सेनेटरी नैपकिन हाथ से छुए तो उस समय हाथ साबुन से धोने चाहिए तथा सेनेटरी नैपकिन को पैक करके ही डिस्पोज करना चाहिए, जिससे इन्फेक्शन फैलने का खतरा न बनें। इस कार्यक्रम में डॉ. अनुज कुमार सिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, हीरा सिंह, मनीषा, खुशी रावत फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन भास्कर सिंह एवं विजय नेगी का सहयोग रहा।