नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किशोरियों को किया गया जागरुक।

अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज पटल गांव, चौखुटिया, अल्मोड़ा में किशोरियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मासिक धर्म पर जागरुक किया गया। इस दौरान 93 किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन, साबुन व डिस्पोजल किट का नि:शुल्क वितरण किया गया। डॉक्टर जय सिंह ने किशोरियों को बताया कि उन्हें कपड़े का प्रयोग नहीं करना चाहिए, इससे बहुत सारी बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। उन्हें सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग करना चाहिए तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

जब भी सेनेटरी नैपकिन को हाथ से छुए तो उस समय हाथ को साबुन से धोना चाहिए तथा सेनेटरी नैपकिन को पैक करके ही डिस्पोज करना चाहिए, जिससे इन्फेक्शन फैलने का खतरा न रहे। किशोरियों को बताया गया कि साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए। इस कार्यक्रम में नेगी, परियोजना समन्वयक निकिता, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, मनीषा, तनु, मयंक सिंह फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन मयंक डिमरी एवं राजकुमार का सहयोग रहा।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!