10 सूत्रीय मांगों को लेकर ईकूखेत में 13वें दिन भी क्रमिक अनशन रहा जारी।
भिकियासैंण। जनकल्याण समिति के बैनर तले आज शनिवार को भी क्रमिक अनशन 13वें दिन भी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील स्याल्दे के ईकूखेत में जारी रहा। आज अध्यक्ष सुनील टम्टा, राजेन्द्र नेगी, देव सिंह रावत, जगत सिंह, लक्ष्मी देवी, प्रेम राम, बालम पटवाल, रितिका टम्टा, अनीता देवी, भारती देवी, गीता देवी, कुवरी देवी आदि मौजूद रहे।