दिल्ली में रुद्रवीणा संस्था के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध लोक गायक शिवदत्त पंत की टीम ने रामलीला में किया धमाल, दर्शक थिरकने को हुए मजबूर।
अल्मोड़ा/दिल्ली। उत्तराखंड की लोककला और लोक संस्कृति के लिए विगत 36 वर्षो से निरंतर कार्य करने वाले वरिष्ठ लोकगायक व रामलीला एवं मंच निदेशक शिवदत्त पंत आज एक बहुत लोकप्रिय कलाकार है। मूल रुप से ग्राम धारड़ विकासखंड भिकियासैंण, जिला अल्मोड़ा (उत्तराखंड) निवासी है। श्री पंत आजकल अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते है। अपने गांव में प्राथमिक पाठशाला में आयोजित होने वाली बालसभा से गायकी और लोक संस्कृति की सेवा करते हुए आज वह लोकप्रियता के उत्कृष्ट मुकाम पर पहुंचे है। इन पंक्तियों के लेखक ने तीन दशक पहले स्वयं इनकी कीर्तन मंडली का शालीमार बाग नई दिल्ली में स्वागत किया था और इनके कार्यक्रम का संचालन किया था।
विगत वर्षों में इन्होंने करीब तीन सौ साठ से अधिक जगहों पर अपनी मंडली को साथ लेकर कीर्तन किए है। इन्होंने अपने गांव में भी रामलीला आयोजित की और एक-एक सामान भी जोड़ा। दिल्ली में पहली रामलीला इन्होंने नंदनगरी में आयोजित की। इन्होंने आज तक करीब 400 से अधिक गीत विभिन्न मंचों पर प्रस्तुत किए है। इनके कई एल्बम भी है। दूरदर्शन व आकाशवाणी में इन्होंने ‘लोकमंगल’ कार्यक्रम प्रस्तुत किया है। वर्ष 1997 में इन्होंने दिवंगत लोक गायक हीरा सिंह राणा के सहयोग से तहसील मछोड़ जिला अल्मोड़ा उत्तराखंड में रामलीला आयोजित की, जिसमें महिला पात्रों की भूमिका महिलाओं ने खूब निभाई।
रुद्रवीणा बैनर पर इन्होंने कई जगह रामलीला प्रस्तुत की है। वर्ष 1991 से इन्होंने लगभग 150 से अधिक कलाकारों को लोक संस्कृति और कला मंचन का प्रशिक्षण भी दिया है। 10 और 11 सितंबर 2023 को सम्पन्न हुए G-20 कार्यक्रम में भी इनकी टीम ने भागीदारी कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। लेह, अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, नोएडा से लेकर दुबई तक इन्होंने लोक संस्कृती को आगे पहुंचाया है। इन्हें कई मंचों और संस्थाओं द्वारा इनके लोकप्रिय कला प्रदर्शन हेतु सम्मानित भी किया गया है, जिसमें मुंबई झंकार द्वारा लाइफ टाइम सम्मान 2017, मोहन उप्रेती सम्मान अल्मोड़ा 2020 शामिल है।
रुद्रवीणा एक दिनी रामलीला इस बार 2 अक्टूबर 2024 को भी नई दिल्ली के प्यारेलाल भवन में सायं 4 बजे से आरंभ हुई। इस रामलीला में करीब तीन दर्जन कलाकारों ने भाग लिया। इन पंक्तियों के लेखक ने सभी कलाकारों का नाम जानने का प्रयास किया ताकि रामलीला के दर्शकों को इन कलाकारों के बारे में भी जानकारी हों। इनमें से कुछ कलाकारों का परिचय मेरी पुस्तक ‘हमार कलाकार’ (142 कलाकारों का परिचय : 2022) में समेटा है। रुद्रवीणा रामलीला के अधिकांश पात्र पंत जी के कई वर्षों से मंचित लोककला सृजन में सहभागी रहे है। कई पात्र एक से अधिक भूमिका निभाने में निपुण है। इस रामलीला के निदेशक, पटकथा लेखक तथा मुख्य संपर्क सूत्र लोकगायक शिवदत्त पंत है। भीमताली तर्ज/शैली में संगीतकार वीरेंद्र नेगी एवं शिवदत्त पंत है।
रुद्रवीणा रामलीला के कलाकार (पात्रों) में राम के किरदार – दीप पाण्डेय, लक्ष्मण – भुवन शर्मा, भरत – तारा सिंह बिष्ट, शत्रुघ्न – गौरव, दशरथ – महेश उपाध्याय, कैकेई – मनीषा बहुगुणा, जनक – मोहन सती, सीता – अंजली नौटियाल, रावण – दिनेश कांडपाल, बाणासुर – चंदन सौंत्याल, परशुराम – शिवराज अधिकारी, अंगद – ललित मोहन, हनुमान – राजेंद्र बिष्ट, मेघनाथ – नंदन भाकुनी, ताड़का – ललित मोहन, सूर्पनखा – बबिता भंडारी, सुमंत व रावण दरवारी – भूपाल बिष्ट, विश्वामित्र – महेंद्र लटवाल, कुंभकरण – नंदन भाकुनी, अंगद – ललित मोहन, सुनैना – शीला पपोला बिष्ट, वशिष्ठ मुनि – महादेव प्रसाद, श्रृंगी मुनी – पुष्कर पाण्डेय, सीता सहेली – सिमरन, पार्श्व गायन – शिवदत्त पंत, दीपा पंत, पुष्कर शास्त्री कथा वाचक, कुसुम कांडपाल सह गायिका, संगीतज्ञ – शिवदत्त पंत तथा वीरेंद्र नेगी, तबला वादक – गौरव पंत, पैड – अरुण तिवाड़ी, बांसुरी द्वारिका नौटियाल, मेकअप डारेक्टर – सुनील बडोनी, मंच सहयोगी शिवराज अधिकारी, महेश उपाध्याय, राजेंद्र नेगी, चंदन सौंत्याल, किशना नंद पंत, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट, प्रचार/सचिव भुवन गोस्वामी, उप व्यवस्थापक मोहन पपनै, व्यवस्थापक ड्रैस डिजाइनर हेमा पंत, महासचिव – दिनेश फुलारा, सचिव – हरीश बिष्ट आनंद (आनंद ट्रेवल) है।
इस लोकप्रिय आयोजन के मुख्य अतिथि संजय भैसौड़ा हिमस्तव हार्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड रुड़की, ललित नेगी एसीपी, एसीपी तिलक चंद्र बिष्ट, एसीपी बी. एस. सजवांण, सीएचओ देवेंद्र रावत, संरक्षक के. सी. पाण्डेय, पी. सी. नैनवाल, गोपाल उप्रेती, देवेंद्र कोरंगा, महेंद्र सिराड़ी, उमेद सिंह रावत, सुरेश पाण्डेय, नरेंद्र लडवाल, सी. एम. पपनै, बलराज नेगी, परमानंद पपनै, डॉ. विनोद बछेती, मीडिया सपोर्ट नवभारत टाइम्स शंकर खाती, कात्यानी उप्रेती, डॉ. जगदीश शर्मा वीएनसी चंडीगढ न्यूज चैनल चंडीगढ़, दैनिक उत्तर उजाला वरिष्ठ पत्रकार डॉ. चंद्रा, दैनिक शुभारंभ न्यूज पोर्टल से रिया सोलीवाल भिकियासैंण (अल्मोड़ा) इस पुण्य कार्य में लगे है। यहीं नहीं कई राम भक्तों ने सहयोग किया है, एक दिवसीय इस सम्पूर्ण रामलीला मंचन के साथ जुड़े है, जो लाइट, साउंड, मंच सज्जा, रुप सज्जा, फोटोग्राफी, वीडियो ग्राफी, तथा स्पेशल इफेक्ट्स आदि में अपना सहयोग निभा रहे है। सभी दर्शक इस भव्य लीला को देखने के लिए आमंत्रित थे। प्यारेलाल भवन नई दिल्ली का पूरा हाल इस लोकप्रिय रामलीला को देखने के लिए 3 बजे से रात 9 बजे तक पूरा खचा-खच भरा हुआ था। पंत जी और उनकी इस पूरी टीम तथा सभी सहयोगियों को इस सफल आयोजन के लिए शुभ चिन्तकों ने बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है।