दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय “खेल महाकुंभ 2024” का हुआ आयोजन।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। नगर पंचायत भिकियासैंण के न्याय पंचायत भिकियासैंण के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण के खेल मैदान में दो दिवसीय “खेल महाकुंभ 2024” का शुभारंभ प्रधानाचार्य भवानी राम, पीटीए अध्यक्ष श्याम सिंह बिष्ट, बीओ पीआरडी गणेश सिंह रावत, खेल प्रशिक्षक भूपेन्द्र प्रसाद टम्टा, रा.बा.ई.का. प्रधानाचार्या गीता तड़ागी ने सरस्वती मन्दिर में दीप प्रज्वलित कर रिब्बन काटकर किया। अटल उत्कृष्ट विद्यालय भिकियासैंण की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य भवानी राम ने सभी प्रतिभागियों को उत्साह के साथ खेल विधाओं में भाग लेते हुए ब्लॉक के लिए चयनित होने के लिए शुभकामनाएं दी। पीटीए अध्यक्ष श्याम सिंह बिष्ट ने कहा कि बच्चों को खेल भावना से अनुशासन के साथ प्रतिभाग करना चाहिए।

उत्तराखण्ड में खेल महाकुंभ का आयोजन वर्ष 2017 से युवा कल्याण और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से 662 न्याय पंचायत, 95 ब्लॉकों, 13 जनपदों और राज्य स्तर पर इस वर्ष 4 अक्टूबर से 31 जनवरी 2025 तक खेल महाकुंभ का आयोजन अंडर 14, 17, 19 व अंडर 23 आयु वर्ग में बालक-बालिका दोनों श्रेणियों में पूरा किया जाना है। इस दौरान एथेलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, योगासन, मुर्गा झपट, रस्साकसी आदि खेलों में अंडर 14, 17 खिलाड़ी भाग ले रहे है। खेलों में जाहिद हुसैन, प्रेमराम, मोहम्मद तस्लीम, कपिल आगरी, महेश चंद्रा, राजेन्द्र मनराल, हरीश चंद्र, रविन्द्र मेहरा, सतीश चंद्र, प्रकाश चन्द्र, प्रकाश भगत, राजेन्द्र सिंह रावत, सुरभि बहुखंडी, दीपा बिष्ट, दीपा पालीवाल, मनोज मोहन, प्रदीप बिष्ट आदि ने पंजीकरण, ट्रैक निर्माण एवं खेलों में निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम में खिलाड़ियों के लिए आयोजन समिति द्वारा भोजन एवं जलपान व्यवस्था की गई थी।

वहीं अंडर 14 वर्ग 60 मीटर दौड़ में आशीष कोहली, दीपक और विक्रम जीना प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ में आशीष, विक्रम, नीरव प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद में नीरव स्कूल गॉड ग्रेस, यशपाल, राहुल अटल उत्कृष्ट विद्यालय से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। ऊँची कूद में राहुल प्रसाद अटल उत्कृष्ट विद्यालय से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक में भावेश बिष्ट अटल उत्कृष्ट विद्यालय, दीपक कुमार थापला, कृष्णा सौंटियाल शिशु मंदिर ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में 60 मीटर दौड़ में भूमिका सनराइज, भूमि बिष्ट अटल उत्कृष्ट विद्यालय द्वितीय, भूमिका रिखाड़ी सनराइज तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 बालिका 600 मीटर दौड़ में रिंकू उप्रेती, गुंजन बिष्ट, माही बिष्ट सनराइज ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में हेमा शिशु मंदिर, आसिफा अटल उत्कृष्ट भिकियासैंण, भूमिका सनराइज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाणपत्र दिए गए व प्रथम, द्वितीय, तृतीय ₹300, ₹200, व ₹150 पुरस्कार खिलाड़ियों के बैंक खाते में जमा किए जा रहे है। कार्यक्रम का संचालन बी. डी. शर्मा और डॉक्टर हेमा रावत ने किया। पुरस्कार वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!