एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस लगातार नशे के सौदागरों को कर रही है गिरफ्तार।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान लोधिया चैक पोस्ट से क्वारब की तरफ एक युवक अंकुर टम्टा के कब्जे से 11.78 ग्राम स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। मामले में अन्य संलिप्त की जानकारी की जा रही है, कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्त अंकुर टम्टा उम्र 21 वर्ष पुत्र अनिल कुमार टम्टा निवासी टम्टा मौहल्ला अल्मोड़ा है। बरामद 11.78 ग्राम स्मैक कीमत 3,53,000/- रुपए बताई गई है, जबकि थानाध्यक्ष भतरौंजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौंजखान पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान मोहान चैक पोस्ट से 200 मीटर मरचूला की ओर UP22BA8850 प्लैटिना बाईक सवार 2 युवकों अनस पुत्र अनीस अहमद नि. बिजारखाता, स्वार, रामपुर व जिशान पुत्र शफदर नि. बिजारखाता, स्वार, रामपुर कब्जे से 5.410 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत 1,35,250/- रुपये है।