राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन।

हल्द्वानी (नैनीताल)। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार के द्वारा किया गया। प्राचार्य महोदय के द्वारा “उत्तराखंड राज्य संघर्ष एवं उपलब्धि” विषय पर विस्तृत विवरण देते हुए छात्र-छात्राओं को उनके मंगल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले डॉक्टर दीपचंद पांडे द्वारा “युवाओं के सपनों का उत्तराखंड” विषय पर विस्तृत विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अर्चना जोशी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शारीरिक श्रम सत्र के तहत सर्वप्रथम सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव जोशी, डॉ. किरण जोशी एवं डॉक्टर महेश चंद्र शर्मा के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।

उसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए संपूर्ण महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र के अंतर्गत कुमारी ललिता द्वारा कविता गीत प्रस्तुत किया गया। इस एक दिवसीय शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. भारती बहुगुणा, डॉ. रीमा आर्य, डॉ. पूजा ध्यानी, डॉ. दीपक दयाल, डॉ. भारती, डॉ. कंचन जोशी सहित समस्त प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!