अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नूतन छात्रावास खोलने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।
हल्द्वानी (नैनीताल)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगरमंत्री धीरज गड़कोटी के नेतृत्व में नूतन छात्रावास को प्रारंभ करने के संदर्भ में प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा। परिषद ने त्वरित कार्यवाही हेतु अपील की, ताकि छात्र-छात्राओं को आवासीय समस्याओं से राहत मिल सकें। महाविद्यालय में पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं की संख्या अधिक है, जिन्हें आवास की कमी के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ता है। महाविद्यालय में लगभग 50% छात्राएं पठन-पाठन का कार्य करती है, जिसमें से अधिकतर छात्राएं पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों से आती हैं, जिन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ता है। छात्रावास के खुलने से छात्र-छात्राओं को निजात मिलेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान श्रेया बोहरा, सपना, गरिमा नैनवाल, कार्तिक बोरा, इप्शिता रस्तोगी, निश्चय, उमाशंकर तिवारी, रुद्रांश दुबे, ललित सिंह आदि मौजूद रहे।