डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में पुरातन छात्र परिषद का हुआ गठन।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के निर्देशानुसार पुरातन छात्र-परिषद का गठन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ पांडे की अध्यक्षता में पुरातन छात्र-परिषद के नोडल अधिकारी डॉ. दयाकृष्ण द्वारा संचालित किया गया।पुरातन छात्र परिषद गठन का उद्देश्य पूर्व छात्रों को महाविद्यालय से जोड़कर महाविद्यालय हित में कार्य करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ पांडे व महाविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्रों ने शिरकत की और अपना परिचय देते हुए अपने छात्र जीवन से जुड़े हुए संस्मरणों को साझा किया। इस अवसर पर पुरातन छात्र संघ का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर प्रवेश सौटियाल, उपाध्यक्ष पद पर धीरज कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर शिवम कुमार, सचिव पद पर भुवन बिष्ट का चयन किया गया व रोशन जीना एवं करन रावत पुरातन छात्र परिषद के सदस्य चुने गए।
नवनिर्वाचित पुरातन छात्र-परिषद कार्यकारिणी ने महाविद्यालय के विकास हेतु अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर महाविद्यालय के पीटीए कोषाध्यक्ष पंकज बिष्ट द्वारा छात्र हित में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। मंच संचालन भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ. जोगेंद्र चन्याल द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. दयाकृष्ण, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. दीपा लोहनी, डॉ. साबिर हुसैन, डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. जोगेंद्र चन्याल सहित समस्त महाविद्यालय स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।