राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव 2024 का हुआ आयोजन।

हल्द्वानी (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर में प्राचार्य प्रोफेसर संजय कुमार के निर्देशन में दो दिवसीय क्रीड़ा उत्सव का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस दिनांक 21/11/2024 को महाविद्यालय परिसर में इंडोर क्रीडा में शतरंज व कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। क्रीड़ा उत्सव के द्वितीय दिवस 22/11/2024 को आउटडोर क्रीडा प्रतियोगिता पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज कुंवरपुर के खेल मैदान में संपन्न की गई।

प्रारंभ में मुख्य अतिथि प्रोफेसर पुष्कर सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि मुकेश बेलवाल, प्रकाश गजरौला, पान सिंह मेवाड़ी तथा प्राचार्य ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया। पुष्पगुच्छ तथा बैच अलंकरण से अतिथियों का स्वागत किया गया। गत वर्ष 2023 वार्षिक क्रीड़ा चैंपियन छात्र तारेश, छात्रा कल्पना भंडारी ने मशाल जलाकर दौड़ से खेल परंपरा का प्रारंभ किया। प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक तथा भाला फेंक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

तत्पश्चात अतिथियों व प्राचार्य महोदय ने विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पुष्कर सिंह बिष्ट ने विद्यार्थी जीवन की मधुर स्मृतियां का वर्णन करते हुए बताया कि क्रीड़ा महोत्सव खेल भावना व नेतृत्व क्षमता विकसित करता है तथा खेल से जीवन में रोजगार की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रोफेसर संजय कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि खेलकूद से जीवन में शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ एकाग्रता तथा अनुशासन को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्चना जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन में क्रीड़ा प्रभारी डॉ. आशीष अंशु ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!