अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 हुआ शुरु।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2024 के तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल रानीखेत, खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. रवि मेहता, प्रधानाचार्य बी. आर. भारती, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा अम्बुली देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, मंडल अध्यक्ष दरबान सिंह आदि द्वारा ध्वज फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तीन दिवसीय ब्लॉक महाकुंभ का आयोजन 9 नवंबर से 11 नवंबर 2024 तक अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण के खेल मैदान में आयोजित होगा।

विकासखण्ड के अंडर 14, अंडर 17, अंडर 20 के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करेंगे। तीनों वर्गों में विभिन्न खेल विधाओं में भिन्न – भिन्न दौड़, कूद, थ्रो, (एथेलेटिक्स) कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो का आयोजन किया जा रहा है। तीनों वर्गों में सभी विधाओं में प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र सहित क्रमशः ₹500/₹300/₹200 का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियो का चयन जनपद स्तर पर होने वाले खेल महाकुंभ के लिए किया जाएगा।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भिकियासैंण की बालिकाओं ने सरस्वती वन्दना और सनराइज पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का बैज अलंकरण के स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विकासखण्ड के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों सहित पीआरडी विभाग ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। खेल महाकुम्भ को सम्पन्न कराने के लिए खण्ड स्तर पर आयोजन समिति, मंच संचालन, स्वागत, जलपान, क्रय, पुरस्कार, अभिलेखीकरण (प्रमाणपत्र लेखन) प्रचार-प्रसार (मीडिया) आवास आदि समितियों का गठन किया गया है।

मुख्य अतिथि विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के कृत प्रयासों का वर्णन किया तथा खेलों के माध्यम से ब्लॉक से जनपद, राज्य और नैशनल स्तर पर भिकियासैंण ब्लॉक का नाम उज्ज्वल करने के लिए शुभकामनाएं दी। आज अन्डर 14, 60 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में आकांक्षा प्रथम और योगिता द्वितीय स्थान पर रही। 600 मीटर बालक वर्ग में आशीष कोहली प्रथम, 60 मीटर बालक वर्ग में विक्रम सिंह प्रथम रहे। बालक वर्ग लंबी कूद में प्रिन्स कुमार प्रथम व ऊंची कूद में भी प्रिन्स कुमार प्रथम रहे। लंबी कूद में गायत्री प्रथम, ऊंची कूद में निर्मला बिष्ट प्रथम रहे। कबड्डी में नौला न्याय पंचायत प्रथम और कोट चौंनलिया द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश बिष्ट, ममता रावत और प्रकाश भगत ने किया। इस अवसर पर बालादत शर्मा, अमित पांडेय, प्रेम प्रकाश जोशी, किशन सिंह भंडारी, देवेन्द्र रावत, हरीश मनराल, जितेन्द्र कुमार, कपिल कुमार, नवीन प्रफुल्ल, जाहिद हुसैन, आनन्द सिंह नेगी, टीका सिंह डंगवाल, राजेन्द्र घुघत्याल, महेश चंद्रा, पीआरडी कर्मचारी पी. एस. बिष्ट, मदन मोहन पांडेय, हरीश चन्द्र नैलवाल, मदन लाल वर्मा, अनीता बिष्ट आदि ने सहयोग किया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!