विकासखण्ड सल्ट में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तराखंड देहरादून के तत्वाधान में विकासखण्ड सल्ट में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 का आयोजन राजकीय इंटर काॅलेज देवायल में आयोजित किया गया। दो दिवसीय इस आयोजन में अण्डर 14, अण्डर 17 और अण्डर 20 में पहले दिन एथलेटिक्स एवं वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विधायक प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष सुजीत चौधरी, मण्डल मंत्री रमेश काण्डपाल, नोडल अधिकारी खेल महाकुंभ दिनेश चन्द्र फुलोरिया, कार्यक्रम संयोजक मोहन सिंह रावत, डाॅ. अनुराधा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
आयोजक मण्डल ने सभी मुख्य अतिथियों का बैंज अलंकरण, अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। उद्घाटन दौड़ अण्डर 14 में 60 मीटर बालक दौड़ में लक्ष्मण चौहान कुड़ीधार, भरत मछोड़, आकाश कुन्हील ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 14 बालिका 60 मीटर में लक्ष्मी चमकना, मानवी क्वैराला, किरन देवायल ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम दिन सभी वर्गों की 60 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर और 5000 मीटर (बालक) दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में खेल समन्वयक सुरेश पाठक, विजयपाल, दिनेश शर्मा, लाल सिंह भाकुनी, राजकीय शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रियंका शर्मा, जूनियर संघ अध्यक्ष दीनबन्धु उपाध्याय, प्राथमिक संघ अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र मिश्रा और गणेश उपाध्याय, देव सिंह, सुबोध बिष्ट, कृष्ण चन्द्र, नन्दन सिंह, रमेश कड़ाकोटी, सुरेश उपाध्याय, जयपाल असनोड़ा, गोविंद माधव, सुबोध बिष्ट, मनोज कुमार, पंकज सैनी, चन्द्र प्रकाश, ललित बंगारी, असित कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, मीना कुमारी, पूजा पाण्डेय, कांशीराम नौटियाल, राम सिंह, सोनी उपाध्याय के साथ-साथ विकासखण्ड सल्ट के विभिन्न व्यायाम शिक्षक और टीम प्रभारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुन्दर कुवंर और रश्मि प्रताप ने किया। इस कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी के रुप में खजान तिवारी और पवन कुमार ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।