डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में क्रीड़ा विभाग के तत्वावधान में कैरम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में प्राचार्या प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के निर्देशन में क्रीड़ा विभाग के तत्वावधान में बालक वर्ग, कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता रसायन विज्ञान प्रभारी डॉ. साबिर हुसैन द्वारा आयोजित की गई। उक्त प्रतियोगिता में छात्रों ने हर्सोल्लास के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. साबिर हुसैन ने प्रतिभागियों को कैरम प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. दीपा लोहनी असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास, डॉ. गौरव कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य व डॉ.जोगेंद्र चन्याल असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल रहे।
निर्णायक मंडल ने कहा कि इस तरह के खेल एकाग्रता,अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। कैरम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपक रावत बी. कॉम. प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर सुमित बिष्ट बी. ए. तृतीय सेमेस्टर व तृतीय स्थान पर मोहित धौलाखण्डी बी. ए. प्रथम सेमेस्टर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ पांडे ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए स्थान प्राप्त छात्रों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय स्टॉफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।