राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड भिकियासैंण के आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट में देश के प्रथम प्रधानमंत्री, बच्चों के “चाचा नेहरु” पंडित जवाहर लाल नेहरु जी का जन्मदिन बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने चित्रकला, निबंध, भाषण, देशप्रेम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति के साथ चाचा नेहरु के देश के प्रति योगदान व बच्चों के प्रति उनका लगाव व प्रेम को यादकर धूमधाम से “बाल दिवस” मनाया गया।
इस अवसर पर सौम्या, प्रिन्स, हर्षिता ने चित्रकला व जानवी, दीपांशु, कार्तिक ने भाषण व खुशी, तनु, भूमिका, तनिष्का, रक्षिता, गायत्री, निशा, अमित, हर्षित, भगीरथ ने देशप्रेम व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। वहीं दीपांशु, जगमोहन, मोहित, आरुष, दीपिका, करन कुमार, लब्बू ने कविता प्रस्तुत की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डी. एस. गिरी व शिक्षक कृपाल सिंह शीला द्वारा विस्तार से “बाल दिवस” मनाए जाने के संबंध में विस्तार से बच्चों को जानकारी दी गई।
सभी बच्चों से पंडित नेहरु जी से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल बनाने का आहृवान किया गया। सभी बच्चों व समस्त स्टाफ द्वारा पंडित नेहरु जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मिष्ठान वितरण के साथ “बाल दिवस” का समापन हुआ। इस अवसर पर संकुल बासोट के शिक्षक अनुप रावत, मणिका पाठक व सामुदायिक शिक्षिका गीता उप्रेती आदि उपस्थित रहे।