चौखुटिया के बिष्ट बाखली मैदान में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस, स्थानीय बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लगाए चार चाँद।
भिकियासैंण/चौखुटिया। चौखुटिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिष्ट बाखली में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट सहित सभी गणमान्य लोगों ने एक स्वर में कहा कि आज हमारा अनुसूचित समाज आज कहीं आवाज दे रहा है, ये डॉक्टर बाबा साहेब की देन है। साथ ही कहा कि शिक्षा से ही इस समाज का भला हो सकता है, शिक्षा ही सफलता की जननी है। सभी ने कहा 26 नवम्बर को ही संविधान दिवस मनाया जाता है, लेकिन हमे रोज मनाना चाहिए, जिससे प्रत्येक समाज का हर बच्चा भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के लिखे संविधान को समझ कर अपने जीवन में आत्मसात कर सकें।
इस मौके पर बच्चों की विविध मन मोहक रगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अमरोहा से पहुंची भीम प्रयोस्क टीम के कलाकारों की बाबा साहिब के जीवन पर आधारित गीत-भजनों ने खूब रंग जमाया। मंगलवार को विद्यालय बाखली खेल मैदान में समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व केप्टन गोविंद सिंह खत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भीमराव प्रचारक टीम कलाकार लता सागर के भजनों की भी खूब धूम रही। समारोह की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक रामबहादुर व कार्यक्रम संचालन सुंदर लाल व दिगंबर नेगी ने किया।
इस मौके पर रेबी राम, राजेन्द्र प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट, दीपक नेगी, त्रिलोक सिंह, पूरन सिंह, राज कुमार, लीलाधर मठपाल, गोविंद सिंह, मोहन सिंह, जानकी लोहिया, प्रधान ज्योति, जिला पंचायत सदस्य रमा देवी आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे।