इलेक्ट्रिकल लाइनमैन भुवन चंद्र आर्या हुए सितारगंज मंडी समिति से सेवानिवृत्त, स्टॉफ व मित्रगणों ने भावभीनी विदाई देकर स्मृति चिन्ह किया भेंट।

सितारगंज (उधम सिंह नगर)। सितारगंज मंडी समिति में कार्यरत इलेक्ट्रिकल लाइनमैन भुवन चंद्र आर्या का आज शनिवार को मंडी समिति के समस्त स्टॉफ व घर के सगे सम्बन्धियों ने उन्हें शॉल ओढ़ा कर स्मृति चिन्ह, गुलदस्ता भेंट कर फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य हेतु कामना की। विदाई समारोह में सचिव विनोद पलड़िया सहित श्री आर्या के 27 साल के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा गया कि उनके द्वारा अपने कार्यो को इमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा से बखूबी से निभाया गया, जिसको भुलाया नहीं जा सकता है।

वहीं विदाई समारोह में श्री आर्या ने कहा कि कार्यकाल के समय मुझे स्टॉफ का अथक सहयोग मिला है, जिसको मैं कभी नहीं भूलूँगा और कहा कि यदि कार्यकाल के दौरान मुझसे कोई गलती हुई होगी तो मैं उसकी क्षमा याचना चाहता हूँ। समारोह में निशा चलाल ने भी अपने मधुर गीतों से विदाई समारोह में चार चाँद लगा कर खूब वाहवाही लूटी। समारोह के बाद श्री आर्या अपने आवास तक ढोल-नगाड़ो के साथ आतिशबाजी करते हुए पहुँचे।

इस मौके पर मंडी सचिव विनोद पलड़िया, लेखाकार त्रिवेन्द्र सिंह बोहरा, लेखाकार किशोर सिंह देव, मंडी निरीक्षक राजेंद्र चन्द, मंडी निरीक्षक नन्दन नाथ गोस्वामी, पूर्व वरिष्ठ सहायक मोहन सिंह भंडारी, पंकज वर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर तनुजा पंत, रेनू चंडोक, निर्मला वर्मा, कृपाल चंद्र आर्या, दलीप सिंह बिष्ट, निशा चलाल, जय सिंह बोनाल, पुष्पा सोम, पवन कुमार आर्या, पिता देबी राम आर्या, पत्नी पुष्पा आर्या, गोविंद आर्या, डॉ. एस. आर. चन्द्रा, सुरेश कुमार, राकेश आर्या, दीपक आर्या, कम्प्युटर ऑपरेटर, मंडी निरीक्षक भूवन चंद्र पांडे, दिव्या आर्या, कुमकुम आर्या, मनीष आर्या, कंचन आर्या, आरती आर्या, आनन्दी देवी, रमेश आर्या, मीलू सिंह, छाया आर्या, राजेंद्र कुमार, अमित कुमार आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!