जी. आर. चेरिटेबल हैल्थ ट्रस्ट द्वारा लगाया गया नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर।

भिकियासैंण। जी. आर. चेरिटेबल हैल्थ ट्रस्ट द्वारा मासी और केदार में नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों की आँखों की जाँच जिसमें काला मोतियाबिंद और आँखों के पर्दे की जाँचे आधुनिक जापानी मशीनों द्वारा की गई। शिविर में लगभग 150 लोगों की आँखों की जाँच की गई। वहीं ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क दवाईयाँ प्रदान की गई।
मोतियाबिंद की शिकायत जिनमें पाई गई, उनका नि:शुल्क ऑपरेशन करवाया जाएगा। शिविर में प्राइम अस्पताल काशीपुर के नेत्र विभाग से आई ऑप्टोमेट्रिक भुवन कुमार और उनकी टीम मौजूद रही। शिविर में माँ शारदा समिति मासी, मंदिर समिति केदार का ट्रस्ट को काफी सहयोग किया गया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण





































