डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में छात्र-छात्राओं ने शतरंज की बिसात पर चले शह-मात के मोहरे।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के निर्देशन में क्रीड़ा विभाग के तत्वावधान में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता इतिहास विभाग प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी की देखरेख में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उल्लासपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. दयाकृष्ण ने इस प्रकार के खेल बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक बताते हुए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. गौरव कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य, डॉ. दयाकृष्ण असिस्टेंट प्रोफेसर जंतु विज्ञान, डॉ. जोगेंद्र चन्याल असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल ने निभाई।
शतरंज प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः प्रतीक कांडपाल बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, सुमित बिष्ट बी.ए. तृतीय सेमेस्टर व दीपक रावत बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर रहे। वहीं छात्रा वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः सिमरन बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, दीपा नैलवाल बी.ए. प्रथम सेमेस्टर व हिमांशी बी.ए. प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ पांडे ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में डॉ. दयाकृष्ण, डॉ. गौरव कुमार व डॉ. जोगेंद्र चन्याल की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।