विगत सोमवार सल्ट में ऑल्टो कार गिरने से दो लोग हुए घायल।
भिकियासैंण। देवायल से व्याखुली पड़ौ शादी में जा रही ऑल्टो कार शशीखाल तराड़ मार्ग पर प्रा.पा. खुमाड़ के बैन्ड पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ को तोड़ते हुए नीचे 50 मीटर खेत में जा गिरी, दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। UK194799 ऑल्टो सोमवार को देवायल से व्याखुली पड़ौ शादी समारोह में जा रही थी कि रात करीब 8:30 बजे प्रा.पा. खुमाड़ के बैन्ड पर वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे खेत में जा गिरी, ऑल्टो में दो लोग सवार थे। दुर्घटना में चालक विजय सिंह रावत व वालम सिंह घायल हो गए, जिन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र देवायल ले जाया गया। घायलों की हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रामनगर भेज दिया गया है।