डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में मनाया गया राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस।

भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में विज्ञान संकाय के तत्वावधान में राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस 2024 की थीम “Hope, Love and Strength: Our Weapons Against Cancer” पर आयोजित की गई।

निबन्ध प्रतियोगिता में तानिया मठपाल (बीएससी प्रथम सेमेस्टर), मोहित धौलाखंडी (बीए प्रथम सेमेस्टर) एवं निशा कौशल (बीए तृतीय सेमेस्टर) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शर्मिला सक्सेना के निर्देशन में विज्ञान संकाय के प्राध्यापक डॉ. दयाकृष्ण एवं डॉ. साबिर हुसैन ने कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रुप से किया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने कैंसर होने के कारणों एवं उनसे बचाव के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही छात्र-छात्राओं को समाज में इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!