मानिला महाविद्यालय में 25वें “उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस” पर एनएसएस ने एक दिवसीय शिविर किया आयोजित।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर एनएसएस इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गोरखनाथ की अध्यक्षता में किया गया। तत्पश्चात एनएसएस लक्ष्य गीत का गायन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में “उत्तराखंड के विकास की समस्याएं व समाधान” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गार्गी लोहनी ने उत्तराखंड के विकास की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए उनके संभावित समाधानों पर विचार अभिव्यक्त किए।

तत्पश्चात स्वयंसेवी छात्राओं दीक्षा बंगारी, मीनू और गरिमा द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के इतिहास व परंपराओं पर विचाराभिव्यक्ति की गई। प्रभारी प्राचार्य डॉ. गोरखनाथ द्वारा सर्वप्रथम उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गई। तत्पश्चात उत्तराखंड राज्य की स्थापना के लिए अपना महान योगदान देने वाले अमर शहीदों व आंदोलनकारियों के संघर्ष व बलिदान का स्मरण करते हुए उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के इतिहास पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें निबंध, पोस्टर आदि प्रतियोगिताएं भी शामिल थी। उक्त प्रतियोगिताओं में स्वयंसेवियों ने हर्सोल्लास पूर्वक प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीक्षा बंगारी, द्वितीय स्थान मीनू एवं तृतीय स्थान गरिमा ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितिका, द्वितीय स्थान अंजलि ने प्राप्त किया। प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन कर उनकी प्रतिभा को सराहा गया। तत्पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई कर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. गोरखनाथ व संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ. गार्गी लोहनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. शैफाली सक्सेना, डॉ. संजय कुमार, डॉ. खीला कोरंगा, डॉ. जितेंद्र प्रसाद, डॉ. भावना अग्रवाल, डॉ. संतोष पंसारी, डॉ. पीतांबर दत्त पंत, डॉ. उदय शर्मा, डॉ. खुशबू आर्या, डॉ. कवींद्र भट्ट, डॉ. रविंद्र मिश्रा आदि समस्त प्राध्यापक के साथ ही एनएसएस अनुसेविका श्रीमती देवकी देवी व समस्त स्वयंसेवी मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!