एसएसपी अल्मोड़ा के कड़े निर्देशों पर जनपद के हर छोर में चल रहा है सघन चैकिंग अभियान, लापरवाह चालकों के विरुद्ध पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही।

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा ने समस्त थाना प्रभारियों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से प्रभावी वाहन चैकिंग कर लापरवाही बरतने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए गए है। जनपद पुलिस द्वारा इस माह नवम्बर में अब तक कुल 579 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 2,99,000 रुपये जुर्माना वसूला गया है।

चालानी कार्यवाही के मामले में –
1- ओवरलोडिंग 8
2- बिना हेल्मेट 14
3- तीन सवारी 5
4- ओवर स्पीड 10
5- बिना डीएल 6
6- मोबाईल प्रयोग 2
7- नशे में वाहन चलाने वाले 2 (चालक की गिरफ्तारी)
8- अन्य यातायात नियमों के उल्लघंन में 532 मामले शामिल रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!