उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो संदेश जारी कर शुभकामनाएं देकर 9 नवंबर को किए 9 आग्रह।

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वीडियो संदेश के माध्यम से प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने आज 9 नवंबर को 9 आग्रह किए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में विकास का महायज्ञ चल रहा है। आज मैं 9 आग्रह कर रहा हूँ, जिसमें 5 आग्रह उत्तराखंड के लोगों से और 4 आग्रह पयर्टकों से है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड जिस सपने के साथ बना उसे साकार किया जा रहा है। मैंने बाबा केदारनाथ के चरणों में बैठकर कहा था, कि यह दशक उत्तराखंड का दशक है। मेरा यह विश्वास अडिग है, और सरकार इसे साकार कर रही है। कई मामलों में उत्तराखंड देश में नंबर वन है। देहरादून और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री के वीडियो संदेश प्रसारित किए जा रहे है।

पीएम मोदी के 9 नवंबर पर 9 आग्रह –

उत्तराखंडवासियों हेतु 5 आग्रह:
1- स्थानीय बोलियों का संरक्षण करें, अपनी पीढ़ियों को सिखाएं।
2- पूरा देश यह जानता है कि उत्तराखंडवासी प्रकृति और पर्यावरण प्रेमी है। यहां हर महिला मां नंदा का स्वरुप है। एक पेड़ मां के नाम लगाएं।
3- नदी और नौलों का संरक्षण करें।
4- अपनी जड़ों से जुड़े रहें। अपने गाँव लगातार जाते रहें और सेवानिवृत्ति के बाद वहां बसें।
5- ⁠अपने गांव के पुराने घरों जिन्हें आप तिवारी वाले घर कहते है, इन्हें नहीं भूलें। होम स्टे बनाएं, जिससे आय बढ़ेगी।

पर्यटकों हेतु 4 आग्रह:
1- जब भी आप पहाड़ों पर घूमें, तो स्वच्छता का ध्यान जरुर रखें।
2- वोकल फॉर लोकल का ध्यान रखें। कम से कम पांच प्रतिशत खर्च स्थानीय प्रोडक्ट पर खर्च करें।
3- पहाड़ पर ट्रैफिक नियमों का हमेशा ध्यान रखें।
4- धार्मिक स्थलों के रीति – रिवाजों का ध्यान रखें। इनकी मर्यादा का ध्यान रखें।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!