डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के छात्रों ने भूगोल भ्रमण में सीखी ऑर्गेनिक खेती की तकनीकें।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के संरक्षण एवं भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ. जोगेंद्र चन्याल के मार्गदर्शन में भूगोल प्रयोगात्मक का शैक्षिक भ्रमण नौरड़, माझली, भिकियासैंण में किया गया।
भिकियासैंण क्षेत्र के माझली में छात्र-छात्राओं ने ऑर्गेनिक खेती करने के तरीके को रिटायर इंस्पेक्टर ए. एस. रौतेला परिवार से प्राप्त किया। आर्गेनिक खेती में सेब, चीकू, अदरक, हल्दी, मूली, टमाटर, सरसों की फसल व पॉलीहॉउस में फूलों की मिश्रित किस्मों का अध्ययन छात्रों द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं ने आर्गेनिक खेती के सम्पूर्ण आंकड़ों को एकत्रित कर फील्ड स्टडी रिपोर्ट तैयार की। शैक्षिक भ्रमण में बी.ए. पंचम सेमेस्टर के हिमांशु, ज्योति, मीनाक्षी, रजनी, रुपा, सुमन, सीमा व चित्रा उपस्थित रहे।