डॉक्टर प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के छात्र-छात्राओं का हुआ चयन।
भिकियासैंण। डॉक्टर प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के तीन छात्र नितिन बिष्ट, राकेश कुमार और विवेक प्रसाद का लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर, पंजाब में आगामी 13 नवंबर को हो रही नॉर्थ जोन कब्बड्डी प्रतियोगिता के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की टीम में चयन हुआ है। चयनित छात्र महाविद्यालय में क्रमश: बीएससी तृतीय सेमेस्टर, बीए तृतीय सेमेस्टर एवं बीए पंचम सेमेस्टर में अध्ययनरत है।
मालूम हों कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के तत्वाधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में दिनांक 9 से 10 सितंबर को अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण की टीम ने भी प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता में कुल आठ महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण की टीम ने कप्तान हर्षित जीना के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया व उपविजेता रही। इस उपलब्धि हेतु महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शर्मिला सक्सेना, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. दयाकृष्ण, टीम कोच डॉ. साविर हुसैन, समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं समस्त छात्र-छात्राओं ने चयनित छात्रों एवं सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।