मासी के कन्होड़ी में ग्रामीण ले रहे है उद्यमिता विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (भारत सरकार) व राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित संकल्प प्रोजेक्ट के तहत 15 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन कन्होड़ी मासी में किया जा रहा है। कार्यक्रम में ग्रामीणों को उद्यमिता एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी गण व बैंकर्स केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी जा रही है।
प्रशिक्षक के रुप में मुख्य प्रशिक्षक गिरधर बिष्ट ने प्रतिभागियों को कहा कि स्थानीय स्तर की आवश्यकताओं के आधार पर उद्यम का चयन करें। साथ ही एक स्टार्टअप की शुरुआत करने की बारिकियों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षक तारा सिंह, नवीन सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को सफल उद्यमी कार्यक्रम को स्थानीय उत्पाद, स्वरोजगार, स्टार्टअप, होमस्टे, फूड प्रोसेसिंग फंड की बाजार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में उद्यान विभाग प्रभारी से सुरेश चंद्र, एसएचजी अध्यक्ष विमला वर्मा, दया वर्मा, गीता देवी, नीता वर्मा, रिंकी, रेनू देवी, मनीषा रावत, किशोर कुमार, रमेश लाल, हरगोविंद आदि ने प्रतिभाग किया।