भूमि विधियों में संशोधन के संबंध में सुझाव प्राप्त करने हेतु बैठक हुई आयोजित।
अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य में भूमि विधियों में यथावश्यक संशोधन के संबंध में तहसील अल्मोड़ा और तहसील सोमेश्वर के हितधारकों, काश्तकारों, बुद्धिजीवियों तथा संबंधित पक्षकारों से सुझाव प्राप्त करने हेतु आज न्यू कलेक्ट्रेट सभागार, अल्मोड़ा में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने की।
बैठक में उपस्थित आमजन ने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए, जिनमें मुख्यतः निम्न बिंदु शामिल थे।
1- भूमि का बंदोबस्त कराए जाने की मांग।
2- राज्य में सशक्त भू-कानून बनाने पर जोर।
3- हिमांचल प्रदेश के भू-कानून के अनुरुप उत्तराखंड में भी भू-कानून लागू किए जाने का प्रस्ताव।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सभी सुझावों पर विचार करने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में उपजिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, तहसीलदार ज्योति धपवाल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।