डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रति गृह मंत्री अमित शाह की अनर्गल बयानबाजी पर राष्ट्रपति को दिया गया ज्ञापन।
भिकियासैंण। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी करने को लेकर आक्रोशित शिल्पकार सेवा समिति भिकियासैंण के लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए बयान में बाबा अंबेडकर साहब भीमराव का अपमान किया है, यह बयान न केवल हमारे संविधान निर्माता का अपमान है, बल्कि पूरे समाज और देशवासियों की भावना को ठेस पहुंचाने वाला है।
ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए बयान में बाबा अंबेडकर साहब भीमराव का अपमान किया है, यह बयान न केवल हमारे संविधान निर्माता का अपमान है, बल्कि पूरे समाज और देशवासियों की भावना को ठेस पहुंचाने वाला है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में संरक्षक भगीरथ चौधरी, शिल्पकार सेवा समिति के अध्यक्ष धनी राम टम्टा, उपाध्यक्ष एस. आर. चन्द्रा, कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी, सचिव बंशीधर आर्या, रमेश राम, हरीश चन्द्र, नीमा देवी, राधा देवी, एडवोकेट राकेश बिष्ट, भोलेशंकर, धीरज कुमार, शिवानी आदि के हस्ताक्षर है।