राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार, मानिला में स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का किया गया आयोजन।
भिकियासैंण। स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार, मानिला में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. गिरजा शंकर यादव के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत “उठें समाज के लिए उठें उठें उठें” से किया गया। शिविर में विभिन्न गतिविधियों तथा निबंध, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्वयंसेवियों द्वारा स्वच्छता व जल संरक्षण के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित जलस्रोतों के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया। इस मुहिम में स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
वहीं स्वयंसेवियों ने जल स्रोतों व महाविद्यालय के आस-पास के क्षेत्रों को चिन्हित कर उनमें स्वच्छता अभियान चलाकर स्थानीय निवासियों को जल स्रोतों व अपने आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने हेतु जागरुक करने का सराहनीय प्रयास किया। स्वयंसेवियों ने जल स्रोतों के संरक्षण व उन्हें किस प्रकार प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है? विषय पर विचाराभिव्यक्ति की और जनसामान्य को जल स्रोतों को साफ व स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
साथ ही स्वयंसेवियों द्वारा पोस्टर, निबंध, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं में सोल्लासपूर्वक प्रतिभाग किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गार्गी लोहनी ने स्वयंसेवियों को “स्पर्श गंगा अभियान के महत्व व उद्देश्य” पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जल स्रोतों को स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित बनाने हेतु प्रेरित किया, और बताया कि हमें जल की हर एक बूंद का संचयन करना चाहिए।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्वयंसेवियों ने अपना सराहनीय योगदान दिया और जल बचाने व उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेकर अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, स्वयंसेवी व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।